डेढ़ महीने पहले लापता हुए युवक का अभी तक नहीं लगा सुराग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी शब्द त्यागी उर्फ दीपू त्यागी पुत्र नवीन त्यागी दो अप्रैल की सुबह 10:00 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया जो अभी तक वापस नहीं लौटा है। दीपू के परिजन लगातार उसे ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में हापुड़ कोतवाली पुलिस भी जांच कर रही है। हालांकि अभी तक लापता युवक का पता नहीं चल सका है जिससे परिजन बेहद चिंतित है।
परिजनों ने बताया कि दीपक काले रंग की शर्ट और बादामी कलर की पेंट पहन कर घर से कहीं चला गया। 24 साल का दीपक वापस नहीं लौटा। इसके बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों की सभी से अपील है कि यदि किसी को दीपक के बारे में पता चले तो वह पोस्टर में दिए हुए नंबर पर संपर्क कर सकता है।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर