पशु चोरी के साथ में युवक को पीटा, चार के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव भमेड़ा में रिश्तेदारी में आए एक युवक को कुछ ग्रामीणों ने पशु चोर समझ कर जमकर पीटा जिससे वह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि तीन लोगों ने पशु चोरी के शक में युवक को काफी धुना। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के साथ-साथ उसे पीटने वालों को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शांति भंग में कार्रवाई की है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव से एक बारात गई थी जिसमे परिवार के लोग गए हुए थे। रात में चोरी के इरादे से कुछ लोग गांव में घुसे थे जिसमें से एक को पकड़ लिया गया था। लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।
क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि गौतमबुद्धनगर के थाना जारचा क्षेत्र के गांव कलोंदी निवासी आसिफ रविवार की रात अपने दोस्तों के साथ कार से गांव में शादी में शामिल होने के लिए आया था। वापस लौटते समय उसे और उसके दोस्तों को गांव के ही मोहसिन, फुरकान और रजत ने पशु चोरी के शक में रोक लिया। इस दौरान उन्होंने आसिफ की जमकर पिटाई की जिससे आसिफ घायल हो गया। वहीं आसिफ के दोस्त मौका देखकर भाग खड़े हुए। सूचना मिलने पर बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और मामले की पड़ताल की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहसिन, फुरकान, रजत और आसिफ को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। पुलिस ने चारों पर शांति भंग की कार्रवाई की है। ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010