अगले हफ्ते मिल सकती है बढ़ते तापमान से राहत, बारिश की संभावना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में तापमान 41 डिग्री तक पहुंच चुका है। ऐसे में लोगों को गर्मियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के तेवर को देखते हुए लोग मजबूरी में ही सड़कों पर दोपहर के समय निकल रहे हैं। जरूरी कार्य से जाने वाले लोग छाता, गमछा, कपड़े का सहारा ले रहे हैं जिससे गर्मी से बचा जा सके। संभावना है कि अगले हफ्ते बारिश हो सकती है जिससे तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मुंबई के दिनों में तापमान 40 डिग्री पार कर चुका है जिससे लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।