JEE MAINS 2024 RESULT: कामयाबव्या कोचिंग सेंटर के कई बच्चों ने लहराया परचम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस 2024 की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं जिसके बाद हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित कामयाबव्या कोचिंग सेंटर में खुशी का माहौल है। कामयाबव्या कोचिंग सेंटर के टीचर्स और छात्रों के कड़े परिश्रम के बाद कई बच्चों ने जेईई मेंस में अच्छा प्रदर्शन किया है। ध्रुव भारद्वाज ने 99.40 परसेंटाइल हासिल किए हैं। अर्नव गोयल ने 98.11 परसेंटाइल, अलकित चौधरी ने 94.64 परसेंटाइल और चिराग शर्मा ने 93.25 परसेंटाइल हासिल किए हैं। कई बच्चों ने जेईई मेंस में अच्छा प्रदर्शन किया है जो कि अब जेईई एडवांस्ड की तैयारी में जुट गए हैं। इस अवसर पर सभी सफल हुए छात्रों को कामयाबव्या कोचिंग सेंटर ने फूल माला पहनकर उनका मुंह मीठा कराया और उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान जब बच्चों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी सफलता का मंत्र कामयाबव्या कोचिंग सेंटर की कड़ी मेहनत है।
छात्रों का कहना है की तैयारी के दौरान उन्हें काफी समस्याएं आई लेकिन उनके शिक्षकों ने समय पर सभी डाउट्स को क्लियर किया। समय-समय पर टेस्ट भी कराए जाते हैं जिससे उन्हें इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने में सफलता हासिल हो।
इस अवसर पर कामयाबव्या कोचिंग सेंटर की ओर से मुकेश सर ने बताया कि कामयाबव्या कोचिंग सेंटर टाइम टेबल बनाकर चलता है और उसी अनुसार उन्हें पढ़ाया जाता है। कामयाबव्या कोचिंग सेंटर से बच्चे जेईई मैंस, नीट, फाऊंडेशन की तैयारी कर सकते हैं। यहां कंपटीशन एग्जाम की तर्ज पर समय-समय पर टेस्ट कराए जाते हैं जिससे छात्र सफलता की सीढ़ी चढ़ सकें। यदि आप भी कामयाबव्या कोचिंग सेंटर से अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो अभी संपर्क करें: 7060655035 पर.
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500