Thursday, December 5, 2024
Google search engine
HomeBabugarh News || बाबूगढ़ न्यूज़26 अप्रैल को चुनाव का जिम्मा पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कंधे...

26 अप्रैल को चुनाव का जिम्मा पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कंधे पर








26 अप्रैल को चुनाव का जिम्मा पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के कंधे पर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 26 अप्रैल को जनपद हापुड़ में मेरठ, अमरोहा व गाजियाबाद लोकसभा चुनाव क्षेत्र के लिए मतदान होगा जिसका जिला प्रशासन व पुलिस ने तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया है।

मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए पुलिस एक माह से तैयारी में जुटी हुई थी। जिले के पुलिस अधिकारी लगातार बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों से चुनाव को संपन्न कराने के लिए विचार विमर्श करने में जुटे हुए हैं। अब जाकर पुलिस ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान तीन हजार फोर्स दूसरे जिलों से बुलाया गया है। इसके अलावा लगभग तीन हजार होमगार्ड तैनात किए गए हैं। कुल मिलाकर करीब सात हजार पुलिसकर्मियों के कंधों पर चुनाव की कम रहेगी।

आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी आरपीएफ व यूपी की एसएपी मिलाकर कुल 14 कंपनियां चुनाव के दौरान तैनात रहेगी। इसके अलावा जिले में 3 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, तीन जोनल पुलिस अधिकारी और सौ सेक्टर मजिस्ट्रेटों पर चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी होगी। 50 से ज्यादा कलस्टर मोबाइल वाहन पर टीम चुनाव के दौरान होने वाली तमाम गतिविधियों का भ्रमण करते हुए निरीक्षण करेंगी। जिले के एक सौ संवेनदशील बूथों पर पैरामिलेट्री, जबकि सौ ही अति संवेदनदशील बूथों पर भी पैरामिलेट्री की कंपनियां तैनात रहेंगी। इसके अलावा हर थाने पर एक क्यूआरटी, पैरामिलेट्री की और एक क्यूआरटी पुलिसकर्मियों की तैनात रहेगी। आधे जिले के मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं जबकि शेष बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम जारी है।

सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!