हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात उसका सगा भांजा उसके परिवार की देखरेख के लिए साथ रहने लगा। तीन साल तक वह किशोरी का यौन शोषण करता रहा। पीड़ित पक्ष मानसिक रूप से कमजोर है जिसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल एक व्यक्ति की तीन साल पहले मृत्यु हो गई थी जिसके बाद उसका सगा भांजा परिवार की देखने के लिए साथ रहने लगा। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी समेत पूरा परिवार मानसिक रूप से कमजोर है। इसी बीच आरोपी रात के खाने में सभी को नशे की दवाई दे देता था जिसके कारण सभी सो जाते और वह मौका देखकर 12 साल की नाबालिगा के साथ यौन शोषण करता। मेडिकल के संचालक को जब शक हुआ तो उसने इसकी जानकारी पीड़ित के रिश्तेदार को दी। इसके बाद मामले का पर्दाफाश हुआ। वहीं आरोपी तीन महीने पहले पीड़िता को बहला-फुसला कर हैदराबाद ले गया लेकिन परिवार और पुलिस के दबाव के कारण वह पीड़िता को गांव में छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता की मां और उसके रिश्तेदार ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग की है। धौलना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपनी दुकान, स्कूल, फैक्ट्री, की Website & App बनवाने के लिए या अपना बिज़नेस ऑफलाइन से ऑनलाइन करने के लिए संपर्क करें Mob – 9105245101