हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स सहारनपुर ने मिलकर तीन अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने 14 लाख रुपए कीमत का 25 किलोग्राम अवैध गांजा, साढ़े तीन लाख रुपए कीमत की 1 किलो 880 ग्राम अवैध चरस, तीन मोबाइल फोन, 1610 रुपए की नकदी, घटना में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद इमरान खान निवासी दिल्ली गेट हापुड़, शाहबाज खान पुत्र सराजुद्दीन निवासी फिरदौस मस्जिद के पास हापुड़ और शानू पुत्र साबिर अली निवासी गांव मऊखास निवासी मुंडाली मेरठ को गिरफ्तार किया है।
अभियान के तहत सहारनपुर की ए एन टी एफ और हापुड़ कोतवाली नगर पुलिस ने हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर आशियाना कॉलोनी के पास से तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ है जो कि मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर