हापुड जनपद की तीनों विधान सभा के लिए क्षेत्र प्रभारी व संयोजक नियुक्त
हापुड सीमन (ehapurnews.com):पश्चिम क्षेत्र भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया ने जनपद हापुड के तीनों विधान सभा क्षेत्र के लिए प्रभारी व संयोजक नियुक्त किए है।हापुड के लिए मुंशी लाल गौतम प्रभारी व प्रफुल्ल सारस्वत संयोजक,धौलाना के लिए नरेश अमराला प्रभारी व राहुल उपाध्याय संयोजक तथा थौलाना के लिए सरदार एस पी सिंह प्रभारी व निशान्त सिसौदिया संयोजक नियुक्त किए गए है।
ब्राइडल बुकिंग पर 50% की भारी छूट: 8218124225 || पहली 10 ब्राइडल के लिए




























