हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डीएफओ संजय कुमार मल्ल का तबादला झांसी कर दिया गया है। आपको बता दें कि डीएफओ संजय कुमार मल्ल पर कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे थे। जिलाधिकारी ने भी मामले में शासन को पत्र लिखा था। डीएफओ संजय कुमार मल्ल का तबादला अब झांसी कर दिया गया है।
NEW YEAR OFFER: एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन पर 40% की छूट: 9258003065

























