हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित बिजली घर से जुड़े एक दर्जन से अधिक मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति बीती रात गुल हो गई जिसकी वजह से सुबह उठने पर लोगों को लाइट आदि के लिए परेशान होना पड़ा। बुधवार की देर रात दिल्ली रोड पर स्थित बिजली घर का केबल बॉक्स किन्हीं कारणों से फट गया जिसके कारण कई क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। हापुड़ का जवाहरगंज, न्यू आलोक, आर्य नगर, न्यू जवाहरगंज समेत अन्य इलाकों की विद्युत सप्लाई केबल बॉक्स फटने के कारण प्रभावित हो गई। देर रात जब स्थानीय लोगों की आंख खुली तो देखा कि बिजली गुल थी जिसके बाद सुबह 8:00 बजे विद्युत आपूर्ति सुचार हुई जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान दफ्तर और स्कूल जाने वाले छात्रों व लोगों को थोड़ी परेशानी हुई। इस दौरान बिजली कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत की जिसके बाद विद्युत आपूर्ति सुचारु हुई।
एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:
नवप्रेषित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कम इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जे० एम० एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस हापुड़ में बी०फार्म०, डी०फार्म०, बी०एस०सी० (बायोटेक्नोलॉजी), बी०एस०सी०(बायोलोजी) एवं बी०पी०ई०एस० प्रोग्राम्स के नवप्रेषित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन…