हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत शुक्रवार की रात को एक कार अनियंत्रित हो गई और पलटी खाते हुए दूसरे मार्ग पर आ गई। इस दौरान गाड़ी में दो लोग सवार थे जो कि बाल-बाल बच गए। सड़क हादसे के दौरान यातायात प्रभावित हो गया और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने गाड़ी साइड कर यातायात सुचारु कराया।
जानकारी के अनुसार एक सफेद रंग की गाड़ी गढ़ की ओर से हापुड़ की ओर आ रही थी। जैसे ही वह बाबूगढ़ छावनी और सिमरौली के बीच पहुंची तो हनुमान मंदिर के पास कार के चालक ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद गाड़ी खंभे से टकरा गई और दूसरे हाईवे पर आ गई। राहत की बात यह रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। इस दौरान गाड़ी क्षत्तीसगढ़ हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गाड़ी में दो लोग सवार थे जो सुरक्षित हैं।