पैठ के विरोध में उतरे व्यापारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन हापुड़ में साप्ताहिक बाजार पैठ के रामलीला ग्राउंड से कोठी गेट, गोल मार्किट से स्थानांतरण का विरोध किया है। एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रशासनिक अफसर को एक ज्ञापन देकर नगर पालिका परिषद हापुड़ के निर्णय पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील जैन ने बताया कि गोल मार्किंट व कोठीगेट पर पैठ लगने से यातायात समस्या उत्पन्न हो जाएगी, यदि कोई हादसा हो जाता है तो दमकल व एम्बुलैंस का पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। एसोसिएशन की ओर से सुशील जैन, अरविंद गोयल, विवेक कंसल, रामगोपाल, नवरत्न जैन ने मांग के समर्थन में ज्ञापन दिया।
हापुड़ में लगने जा रहा है MEGA HAPUR EXPO, लें अपना फ्री वाउचर: 8218060054