हिन्दी के प्रचार प्रसार का संकल्प

0
253









हिन्दी के प्रचार प्रसार का संकल्प
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भारत विकास परिषद हापुड़ परिवर्तन के तत्वावधान में “जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी” के तहत मातृभाषा हिंदी के प्रचार एवं प्रसार का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर शिक्षकों में पारुल शर्मा, डा. शिखा अग्रवाल,आकांक्षा त्यागी,पूनम शर्मा, पूजा अग्रवाल, डा .सुनीता शर्मा,मंजू त्यागी को सम्मानित किया गया।
संस्था की अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा की हिंदी जनमानस की भाषा है।सचिव एडवोकेट शिल्पी गर्ग ने कहा हिंदी हमारे जीवन मूल्यों,संस्कारों एवं संस्कृति की सच्ची परिचायक है।यह पूरे देश की संपर्क भाषा है। यह पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोती है।

कार्यक्रम के संयोजन में कोषाध्यक्ष रेखा सिंह,महिला संयोजिका बीना गर्ग , अवंतिका सिंघल,स्वाति गर्ग बबिता सिंह का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर दीपाली मित्तल,पूजा सिंघल,पूनम गुप्ता,रीता गर्ग,वंदना तायल,विनीता चौधरी, माधवी,एडवोकेट ज्योति,अर्चना गर्ग,हिमानी सिंघल,सोनिया सूरी,ममता अरोरा,कविता गुप्ता,कविता बंसल, रेनू गर्ग ,मधु अग्रवाल,ऋतु,रीता गर्ग,शोभा सिंघल, नीरू मित्तल,पल्लवी गर्ग,सहित अन्य सदस्यों की भागीदारी रही।

ATMS || ADMISSION OPEN ||  7088701116






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here