दालों के दामों में हुई बढ़ोतरी से रसोई का बजट बिगड़ गया है। कुछ दलों में 20 रु प्रति किलो की तेजी आई है तो कुछ में 40 रु प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है। चना, दाल, मूंग, मसूर, उड़द, काली मसूर के दामों में 20 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हुई है जबकि अरहर और काबुली चने के भाव में इससे ज्यादा वृद्धि हुई है। चलिए एक बार निगाह डालते हैं दालों के दामों पर (प्रति किलो के अनुसार खुदरा में:) अरहर: 140-170/- रु, चना दाल: 80-90/- रु, मूंग: 100-110 रु, मसूर: 90-110 रु, उड़द: 100-110/- रु, काबली चना: 140-180/- रु तथा काली मसूर: 80-90/- रु।
- Bahadurgarh News || बहादुरगढ़ न्यूज़
- Garhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़
- Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़
- Pilkhuwa News | पिलखुवा न्यूज़
- Uttar Pradesh News || उत्तर प्रदेश न्यूज़