दालों के बढ़े दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट

0
769
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








दालों के दामों में हुई बढ़ोतरी से रसोई का बजट बिगड़ गया है। कुछ दलों में 20 रु प्रति किलो की तेजी आई है तो कुछ में 40 रु प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है। चना, दाल, मूंग, मसूर, उड़द, काली मसूर के दामों में 20 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हुई है जबकि अरहर और काबुली चने के भाव में इससे ज्यादा वृद्धि हुई है। चलिए एक बार निगाह डालते हैं दालों के दामों पर (प्रति किलो के अनुसार खुदरा में:) अरहर: 140-170/- रु, चना दाल: 80-90/- रु, मूंग: 100-110 रु, मसूर: 90-110 रु, उड़द: 100-110/- रु, काबली चना: 140-180/- रु तथा काली मसूर: 80-90/- रु।