एचपीडीए का कारनामा आया सामने

0
592









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एचपीडीए ने साइटप्लान बनाए बगैर ही एक महिला किसान से विकास शुल्क व ब्याज जमा करा लिया। यह बात करीब दो साल पहले की है। यह मामला तब खुला, जब महिला किसान राजबाला निवासी चमरी रजिस्ट्री दफ्तर के चक्कर लगा-लगा कर थक गई और एचपीडीए ने हाथ खड़े कर दिए कि प्लाट का साइट प्लान ही नहीं बना है। महिला ने ब्याज को वापिस जमा करने की मांग की है।

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राजवीर सिंह भाटी, अजय कुमार त्यागी, राजबाला आदि ने चेतावनी दी है कि यदि मांग पूरी नहीं की गई तो एक सप्ताह बाद धरना देंगे।

किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here