हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में सोमवार की अपराह्न मौसम का मिजाज बदल गया जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। आसमान में बादल छा गए और तेज हवा चलने लगी जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सुबह के समय भले ही धूप निकली हो लेकिन तापमान में कुछ खास वृद्धि नहीं हुई। हालांकि दोपहर के समय तापमान अचानक बढ़ गया जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। अपराह्न आसमान में बादल छा गए। लोगों को गर्मी से राहत मिली। अनुमान है कि आने वाले कुछ दिन तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। सोमवार और बुधवार को बारिश होने की संभावना है जिससे अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास बना रहेगा जबकि मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। सोमवार को मौसम का उतार-चढ़ाव दिखाई दिया।