हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। मृतका का पति और पुत्र सड़क हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुलंदशहर जनपद के थाना स्याना क्षेत्र के कस्बा बुगरासी निवासी नवीन कुमार अपनी पत्नी संगीता और बेटे आयुष के साथ रविवार को बाइक पर सवार होकर गढ़मुक्तेश्वर आया था। काम खत्म होने के पश्चात जैसे ही वह वापस लौटे तो गढ़ कोतवाली क्षेत्र की स्याना रोड पर पीछे से आई एक बाइक ने नवीन की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान तीनों सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने संगीता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।