हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका परिषद के भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी राकेश बजरंगी ने जीत हासिल की है जिनकी जीत से 15 साल से बनवास भोग रही भाजपा की वापसी हुई है। यहां राकेश बजरंगी की जीत से गढ़ के विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया का कद भी बढ़ा है। राकेश बजरंगी ने 4458 मतों से सपा के सोना सिंह को हरा दिया। पार्टी को 15 साल से जीत नहीं मिल रही थी लेकिन गढ़ में भाजपा की रणनीति कामयाब हुई जिसके पश्चात राकेश बजरंगी ने जीत हासिल की है।
DEWAN PUBLIC SCHOOL FRATERNITY CONGRATULATES ALL ITS ACHIEVERS