हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ग्राम घुंघराला से सलाई नहर पटरी मार्ग पर नहर के बीच में एक गाय गंभीर अवस्था में पड़ी हुई थी जिसके बाद गौ रक्षक हापुड़ के जिलाध्यक्ष हापुड़ सोहित वर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे और जिले के अधिकारियों को सूचना दी। साथ ही ग्राम सलाई के प्रधान साहने आलम, ग्राम घूंघराला के प्रधान दिलशाद, तालिब ग्राम सलाई, प्रशांत चटठा, ग्राम नवादा एंव हापुड़ देहात पुलिस मौके पर पहुंची जिनके सहयोग से गाय को सकुशल ट्रैक्टर ट्रॉली के द्वारा तालिब ग्राम सलाई के यहां पर पहुंचाया गया जहां पर पशु चिकित्सको द्वारा गाय का इलाज कराया गया।
Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622