हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों ने मोर्चा संभाला हुआ है। अधिकारी पल-पल की गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं और पोलिंग बूथों व केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, सीडीओ प्रेरणा सिंह ने पुलिस बल के साथ पोलिंग बूथों का गुरुवार को निरीक्षण किया। हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज का जिला अधिकारी, एसपी व सीडीओ ने निरीक्षण कर संबंधित को दिशा-निर्देश दिए। हापुड़ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया व अन्य पुलिसकर्मी तथा अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920