हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर गठबंधन प्रत्याशी आदेश उर्फ गुड्डू की भाभी पूजा के समर्थन में चंडी रोड स्थित रामकिशन मार्केट में आदेश ने एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जहां गुड्डू ने सभी से चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी पूजा के लिए वोट मांगी। गुड्डू का दावा है कि सभी ने गठबंधन प्रत्याशी पूजा को जिताने का आश्वासन दिया। गुड्डू ने आश्वासन दिया कि यदि वह चुनाव में जीत हासिल करेंगे तो यह जीत उनकी नहीं बल्कि जनता की होगी। उन्होंने अपील की कि चुनाव में केतली के चुनाव पर मोहर लगाकर विजयी बनाएं।