हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की धौलाना तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैट की शनिवार को मासिक पंचायत हुई जहां भाकियू के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने निराश्रित पशुओं का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। साथ ही दिल्ली में धरने पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में दिल्ली कूच का फैसला लिया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन अधिकारी को भी दिया।
मासिक पंचायत में किसानों ने कहा कि 12 अप्रैल को उन्होंने ब्लॉक में आवारा पशुओं को बंद कर दिया था जिसके पश्चात अधिकारियों ने 10 दिनों के भीतर निराश्रित पशुओं को गौआश्रय स्थल भेजने का दावा किया था लेकिन अभी तक कुछ खास कदम नहीं उठाया गया है जिससे ग्रामीणों व किसानों में काफी नाराजगी है। किसानों की मांग है कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606