हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बाबूगढ़ में भी सोमवार को तेज बारिश होने से लोगों ने घर में रहना ही ठीक समझा। इस दौरान मजबूरी में ही लोग घरों के बाहर नजर आए। अनुमान है कि मंगलवार को और तेज बारिश होगी जिससे तापमान 19 से 24 डिग्री के बीच बना रहेगा। संभावना जताई जा रही है कि बुधवार को भी बारिश हो सकती है। बारिश का यह दौर रविवार से शुरू हुआ है। गुरुवार और शुक्रवार को घटा छाई रहेगी जिससे न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री के बीच बना रहेगा।