हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैश्य महिला सेवा समिति हापुड़ ने श्री पंचायती गौशाला हापुड़ के प्रधान नरेश अग्रवाल को ग्यारह हजार रुपए का चैक दान स्वरुप गौशाला को दिया। कोरोना के कारण संस्था के पदाधिकारी संरक्षक नरेंद्र कुमार अग्रवाल,संजीव कुमार, संजय गर्ग,पुनीत गर्ग, समिति की जिलाध्यक्षा अर्चना कंसल, सचिव पूनम गुप्ता , कोषाध्यक्ष अनिता गुप्ता , वीरेंद्र ,मिथलेश कुमार आदि उपस्थित थे। उन्होंने लोगों से गौशाला को अधिक से अधिक दान देने की अपील की है।

नील गगन: कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:
