हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव को लेकर माहौल धीरे-धीरे गरमाने लगा है। सियासत की गलियों में नाराजगी भी साफ देखी जा रही है। वहीं पिलखुवा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने विभु बंसल को मैदान में उतारा है जिनके सामने भाजपा नेता सुनील गर्ग ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। भाजपा नेता सुनील गर्ग द्वारा भाजपा प्रत्याशी विभु बंसल के खिलाफ किए गए नामांकन से भाजपा में बेचैनी बढ़ गई है। मामला लखनऊ व दिल्ली तक पहुंच गया है। फोन की घंटी भी बजने लगी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में हाईकमान तक मामला पहुंच चुका है। अब देखना यह होगा कि भाजपा क्या निर्णय लेगी?