हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ सदर एसडीएम सुनीता सिंह ने सोमवार की शाम को हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी कॉलेज के सामने चावल से भरा एक छोटा हाथी पकड़ा जिसमें 27 चावल के कट्टे भरे हुए थे। राशन के चावल की आशंका पर एसडीएम ने छोटे हाथी को रुकवाया और जांच की। फिलहाल 27 चावल के कट्टे प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। राशन पिलखुवा से हापुड़ लाया जा रहा था।