निकाय चुनाव के लिए सोमवार नामांकन का अंतिम दिन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में निकाय चुनाव के दिवतीय चरण में 11 मई को मतदान होगा। तथा 13 मई को सुबह 8 बजे से कार्यसमाप्ति तक मतगणना होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने रविवार को एक बार फिर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा इस प्रकार की है। नामांकन पत्रों को जमा करने का अंतिम दिन 24 अप्रैल की सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा। नामांकन पत्रों की संख्या 25 अप्रैल को होगी तथा 27 अप्रैल की सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकते है। 28 अप्रैल की सुबह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि उक्त समय सारणी के मध्य पढ़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर सम्बंधित कार्यालय खुले रहेगे। निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्रवाही की जाएगी। सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जनपद हापुड़ का कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। यदि अपरिहार्य स्थिति में अति आवश्यक हो तो आयोग की पूर्वानुमत्ति अवश्य प्राप्त कर लगे। कोई भी अधिकारी मतगणना समाप्ति तक कोई अवकाश नहीं लेगा और न ही अपना मुख्यालय छोड़ेगा।
एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288: