50लीटर कच्ची शराब बरामद,गिरफ्त में कोई नहीं आया
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): आबकारी निरीक्षक क्षेत्र २ संजीव कुमार सिंह ने विभागीय टीम के साथ मंगलवार कोे रेत की मड़ैया, कल्याण की मढैया नयागांव, नयाबास में दबिश दी।छापामारी के दौरान लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची मदिरा बरामद की परन्तु टीम की गिरफ्त में कोई धंधेबाज नहीं आया। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा देशी,विदेशी व बीयर दुकान मीरा की रेती सदरपुर, अठसैनी का आकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक सत्यापन किया गया। गोपनीय रुप से टेस्ट पर्चेज कराया गया, विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया। रैण्डम रुप से दुकान में रखे पौवो, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाए गए। सभी अनुज्ञापियों को निर्देशित किया गया कि तत्काल अपना कोटा उठाना सुनिश्चित करें। आबकारी टीम जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, एवं विक्री की रोकथाम एवं वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी रहेगी लगातार जारी रहेगी।
DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571