एक दिन में रिकार्ड तोड़ वारंटी पकड़े गए

0
374








एक दिन में रिकार्ड तोड़ वारंटी पकड़े गए

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस ने वारंटियों की धर पकड़ के लिए अभियान को गति दी है जिसका नतीजा यह हुआ कि जनपद की पुलिस ने एक ही दिन में रिकार्ड तोड़ वारंटियों की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने रविवार को 18 वारंटियों को जेल भेजा है।

हापुड़ पुलिस ने पीपली खेड़ा खरखौदा के दिलशाद, अलीनगर हापुड़ के फैसल, अरशद (दोनों सगे भाई, आरोप पशु क्रुरता), मधुबन कालोनी के सुरेंद्र सिंह चीमा व पिता बूटा सिंह, थाना हापुड़ देहात पुलिस ने ततारपुर के मुकेश, फूलगढ़ी के फहीमुद्दीन, सलाई के अमजद तथा भीमनगर का देवी, कोटला सादात का कपिल, इंद्रगढ़ी का अंकित, बाबूगढ़ पुलिस ने मुजफ्फरा बागड़पुर का अनुज, रतुपुरा का पानू, गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गांव नौगवा सादात अमरोहा का यासीन व नानपुर का सुरेंद्र, थाना हाफिजपुर पुलिस ने गांव सिवाल मेरठ के हैदर व मेडवा सिवाल खास का आरजू, पिलखुवा पुलिस ने गांव कांवी का उमेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। न्यायालय में तारीख पर उपस्थित न होने पर जारी वारंट पर ये गिरफ्तारी हुई है।

एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here