जनपद के विभिन्न स्थानों पर मिले 99 कोरोना मरीज

0
501
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  जनपद हापुड़ में शुक्रवार को कोरोना के 99 मामले सामने आए है। गुरुवार के मुकाबले आकड़ा राहत भरा है। लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों का उपचार शुरु कर दिया है। मरीजों का विवरण इस प्रकार है।

हापुड़ः- गांव दस्तोई में एक, मोदीनगर रोड में एक, गांधी विहार मे एक, सीएचसी हापुड़ में एक, आवास विकास में पांच, कस्तला में एक, रजपुरा मे एक, अतरपुरा में एक, अर्जुन नगर में चार, हापुड़ में तीन, टयाला में एक, असौड़ा रोड में एक, राजीव विहार में एक, गांव सबली में एक, विकास भवन में एक, आदर्श नगर में दो, हरमाधापुर में एक, अशोक नगर में एक, चांदनी में एक, गांव चितौली में एक, मेरठ रोड में दो, आर्य नगर में दो, शिवपुरी में तीन, शाहपुर जट्ट में एक, रेलवे रोड मे एक, किशन गंज में एक, गांव उबारपुर में दो, निजामपुर में चार, एडीएम आफिस में एक, इंद्रगढ़ी में एक, काठी खेड़ा में एक, मोदीनगर रोड गणेशपुरा मे एक, सीएचसी में एक, लज्जापुरी में एक, जिला अस्पताल में एक, देवलोक में एक, आलमपुर में एक, गांव ददायरा में एक।

बाबूगढ़ः- सिमरोली में एक, छावनी में एक

पिलखुवाः- मौहल्ला साकेत में एक, गांव पवला मे एक, पिलखुवा में एक, औरंगाबाद दतेड़ी में एक, आर्य नगर में एक।

धौलानाः- गांव बझैड़ा कला में एक, धौलाना में 15, अशोक नगर में एक, सपनावत में एक, बझैड़ा में एक, नंगला लतीफपुर में एक।

गढ़मुक्तेश्वरः- अहमदपुरी नगर में एक, नजीम कालोनी में दो, जवाहर मंडी मे एक।

सिम्भावलीः- सिम्भावली मे एक, बक्सर में दो, हाजीपुर में एक, शंसपुरा में एक, चौपला में दो, सकेतपुर में एक, फूलड़ी में एक।

जीपीएस ट्रैकर ने चोरी होने से बचाई कार