हापुड़ के 95 प्रतिशत क्रिकेट सटोरियों ने खोई अपनी सम्पत्ति
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गत दो दशक पहले क्रिकेट का सट्टा शुरु हुआ परंतु यह अवैध धंधा एक-दो लोगों को रास आने के अलावा सभी फेल हुए जिनकी मकान, दुकान तक बिक गई और कई ने तो भारी कर्ज के कारण मौत को गले लगा लिया। सूत्र बताते है कि क्रिकेट के सट्टे से जुड़े 95 प्रतिशत लोग फेल हुए है और सम्पत्ति तक गंवा बैठे है।
क्रिकेट के सट्टे की शुरुआत में लोगों को मुनाफे का धंधा दिखाई दिया औऱ नित नए लोग जुड़ते चले गए और हापुड़ के हर गली मौहल्ले में क्रिकेट के सट्टे के स्वर सुनाई देने लगे जिसे भी देखों वहीं बालक, नौजवान क्रिकेट की बात करता दिखाई देने लगा। रोजाना नए लोग इस धंधे में जुड़ते हुए गए। पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी और मुकद्दमे लिख कर दर्जनों लोगों को जेल भेजा। आज भी दर्जनों सटोरिए न्यायालय में तारीख भुगत रहे है औऱ यदि पुलिस रिकार्ड पर नजर डालें तो कई सटोरिए पुलिस में वांछित भी है। जिन पर पुलिस न जानें किस कारणों से हाथ नहीं डाल रही। कई सटोरिए तो हापुड़ को अलविदा कह चुके है। जिन नौजवानों ने इस धंधे में हाथ डाला, उन्हें बड़ी मछलियां खा गई। क्रिकेट के सट्टे से जुड़े 95 प्रतिशत धंधेबाज फेल होकर सड़क पर आ गए है और जिन्हें यह कारोबार रास आया, आज वे अरबों रुपए की सम्पत्ति के मालिक बन बैठे है।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545