हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ विधानसभा क्षेत्र की 9 सड़कों को अब जल्द ही पक्का किया जाएगा इसके लिए एक करोड़ 41 लाख रुपए की लागत आएगी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने इस संबंध में टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है इस प्रक्रिया के पूरे होने के पश्चात निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता उमेश कुमार त्यागी ने बताया कि दस लाख तीस हजार सुबह से गांव नान की सड़क, 18 लाख 48 हजार रुपए की लागत से गांव कपूरपुर में जाहवीर मंदिर के पास, 16 लाख 8 हजार रुपए से गांव बीघेपुर में पारपा बाईपास पर खड़ंजा निर्माण, 10 लाख 68 हजार रुपए से गांव निज़ामपुर में, 31 लाख 30 हजार रुपए से गांव हसनपुर, 14 लाख 37 हजार रुपए से गांव रामपुर, 13 लाख 33 हजार रुपए से गांव काठीखेड़ा में, 14 लाख 38 हजार रुपए से गांव गोयना, 12 लाख 62 हजार रुपए से गांव पटना में सड़क को पक्का करने का कार्य किया जाएगा।
गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9837509509 पर
