हापुड़ के 89 सरकारी स्कूल होंगे डिजिटल

0
1773
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314


हापुड़ के 89 सरकारी स्कूल होंगे डिजिटल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश शासन ने जनपद हापुड़ के 89 परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने की स्वीकृति दी है। इससे डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

इन स्कूलों में बनेंगी स्मॉर्ट क्लॉस- जनपद हापुड़ के 89 स्कूलों में स्मॉर्ट क्लॉस बनेंगी। इनमें यूपीएस सूदना, यूपीएस टियाला कम्पोजिट, यूपीएस जोगीपुरा कम्पोजिट, यूपीएस सरावा, यूपीएस अमीपुर नंगोला, यूपीएस गोयना, यूपीएस सबली, यूपीएस पटना कम्पोजिट, यूपीएस सिमरौली कम्पोजिट, यूपीएस सुल्तानपुर, यूपीएस मीरापुर कम्पोजिट, यूपीएस मोरपुर कम्पोजिट, यूपीएस मुरर्शदपुर, यूपीएस नान कम्पोजिट, यूपीएस पूठा हुसैनपुर कम्पोजिट, यूपीएस रघुनाथपुर कम्पोजिट, यूपीएस ददायरा कम्पोजिट, यूपीएस बझलौता, यूपीएस रसूलपुर, यूपीएस डाहना,. यूपीएस कुराना कम्पोजिट, यूपीएस ह्दयपुर कम्पोजिट, यूपीएस भटियाना समेत अन्य स्कूल शामिल हैं।

बीएसए का कहना है- 66 जनपद के 89 सरकारी स्कूलों में स्मॉर्ट क्लॉस बनेंगी। इसकी शासन से मंजूरी मिल गई है। डिजिटल पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए स्मॉर्ट क्लॉस बनाई जा रही हैं। स्मॉर्ट क्लॉस बनने से बच्चों को फायदा होगा। उन्हें वीडियो एवं चित्रों के माध्यम से भी पढाई कराई जा सकेगी।

Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here