सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

0
133








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ग्राम भारती, छिजारसी पिलखुवा में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक शर्मा, महेश, सचिन सिंघल, कमल कुमार, अमित एवं विद्यालय प्रधानाचार्य विकास पुंडीर द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान गाकर
किया गया।
इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्राओं ने रंगोली बनाकर अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अशोक शर्मा ने संविधान और गणतंत्र का महत्व समझाते हुए, छात्रों को राष्ट्रध्वज संहिता के विषय में भी बताया। प्रधानाचार्य विकास पुण्डीर ने छात्रों को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहने और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिन सिंघल ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही देश का विकास है और छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे भविष्य में देश के अच्छे नागरिक बनें।
समारोह का समापन राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ हुआ। सभी छात्रों ने एक साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक शर्मा, महेश, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सचिन सिंघल, अमित, विद्या भारती जन शिक्षा समिति कमल कुमार, शिक्षकगण और अभिभावक उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य विकास पुण्डीर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here