हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में वारंटियों की घर पकड़ जारी हैं। पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर सहित सात वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गांव गौंदी के जमील, भलकपुर के अमरीश तथा गांव जियाला के राजेन्द्र कुमार को और थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने लुहारी के जगदीश, पलवाड़ा के जसवन्त, पसवाड़ा के प्रेम सिंह, नेगला बढ़ के इरफान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों पर न्यायालय में तारीख पर उपस्थित न होने का आरोप हैं जिस वजह से उदालत ने वारंट जारी किए।
50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065