हापुड़ में 669 लोगों ने मांगे पीएम आवास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में पीएम आवास मांगने वाले लोगों में जनपद हापुड़ में 669 व्यक्ति पीएम आवास के लिए पात्र पाए गए हैं। प्रयागराज प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (ग्रामीण) का सर्वे का कार्य इन दिनों अंतिम चरण में है। पूरे प्रदेश में हुए सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा और गाजियाबाद में मांग न के बराबर है जबकि प्रयागराज समेत पूर्वी तथा मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों में मांग बढ़ गई है। दिल्ली एनसीआर में शामिल शहरों में पिछली बार के आवास सर्वे में संख्या ज्यादा थी जबकि प्रयागराज, प्रतापगढ़ व फतेहपुर में पिछले सर्वे की अपेक्षा इस बार पात्रों की संख्या बढ़ी है।
गाजियाबाद में 113, नोएडा में 155, बागपत में 433, हापुड़ में 669, मेरठ में 2,200, मुजफ्फर नगर में 2,994, शामली में 4,781, हाथरस में 5,295, अमरोहा में 7,435, सहारनपुर में 8,280 व मथुरा में 8908 पात्र मिले हैं। वहीं सबसे ज्यादा सीतापुर में 2,12,389, बहराइच में 1,95,094, प्रतापगढ़ में 1,62,005, सोनभद्र में 1,59,170, खीरी में 1,45,542, बांदा में 1,36,931, जौनपुर में 1,30,537, आजमगढ़ में 1,21,207, शाहजहांपुर में 1,11,848, प्रयागराज में 1,10,454, गाजीपुर में 1,09,039, सुलतानपुर में 1,07,464, गोंडा में 1,02,445, फतेहपुर में 99,643 पात्रों की ओर से आवास की मांग की गई है। कौशांबी में 40,964, वाराणसी में 41,881, गोरखपुर में 42,375, आगरा में 27,472, लखनऊ में 22,464, कानपुर देहात में 47,568, भदोही में 49,888, चित्रकूट में 59,526, मीरजापुर में 88,522 में पात्र पाए गए हैं। नोएडा, गाजियाबाद में सबसे कम पात्र होने की वजह वहां गांव कम हैं और ज्यादातर आबादी गैर जिले व गैर प्रदेश की बस गई है। जिन जिलों में ज्यादा आवास की मांग हुई है, वहां ग्रामीण आबादी ज्यादा है। इसलिए मांग अधिक है।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651

