21 गांव में 65 आशा वर्करों और संगिनियों को सुरक्षा किट वितरित

0
213
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ग्रामीण इलाकों में आशा वर्कर तथा संगिनियां एक अहम जिम्मेदारी निभा रही हैं। एक्शन इंडिया/सबला समिति ने सोमवार को 21 गाँव में 65 आशा वर्करों तथा संगिनियों को सुरक्षा किट वितरित की गई। इस किट में सैनिटाईजर, मास्क, ग्लव्स, हेड कवर तथा पीपीई किट शामिल हैं। इस दौरान कार्यक्रम का नाम रखा गया:
आशा गांव में घर-घर देती स्वास्थ्य की जानकारी।
आशा की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी, आपकी जिम्मेदारी।।
गांव-खड़खडी में ग्राम प्रधान रोहित कुमार की उपस्थिति में सबला समिति सदस्य- सुशील, लक्ष्मी, भागीरथी, मूर्ति और रीना ने आशाओं को सेफ्टी किट वितरित की।

झड़ते बालों की समस्या, गंजापन, सफेद दाग के लिए सपर्क करें: डां. शिशिर गुप्ता: 9837509509