चार डग्गामार वाहनों पर 60 हजार का जुर्माना, एक वाहन सीज

0
365
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com ) : हापुड़ के एआरटीओ विभाग ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर चार वाहनों पर 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है जबकि एक वाहन को सीज कर कार्रवाई की है। बता दें कि डग्गामार बसों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है जहां यात्रियों से मन मुताबिक किराया वसूला जाता है। डग्गामार बसों से राजस्व को चूना लग रहा है। प्रतिदिन हापुड़ से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद रुटों पर करीब 40 डग्गामार मार बसे, 125 वैन, ऑटो मैजिक का संचालन हो रहा है। एआरटीओ विभाग ने डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाकर एक बस को सीज कर दिया जबकि चार वाहनों पर 15-15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

DIAGNOVET: कुत्ते, बिल्ली के अल्ट्रासाउंड, एक्स रे के लिए सम्पर्क करें: 8865800700