जनपद हापुड़ में सांसद निधि से 60 लाख से होगा क्षेत्र का विकास

0
116






जनपद हापुड़ में सांसद निधि से 60 लाख से होगा क्षेत्र का विकास

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के तीनों सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए सांसद निधि से प्रस्ताव दिए थे। इन प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। अब जनपद हापुड़ में 60 लाख रुपए की लागत से गांव में हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी तथा सड़कों का भी निर्माण होगा जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी और अंधेरा दूर होगा।

मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरुण गोविल ने हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए करीब आठ लाख रुपए का प्रस्ताव दिया जिसमें पांच हाई मास्ट लाइट लगाई जाएंगी। तीन लाइट नगर पालिका सीमा क्षेत्र की स्वर्गाश्रम रोड शमशान घाट, गोपीपुर पुलिस चौकी और मोदीनगर रोड फ्लाईओवर पर लगेंगी। इसके अलावा एक लाइट बाबूगढ़ नगर पंचायत और एक लाइट गांव असौड़ा में तिरंगा चौक पर भी लगेगी।

वहीं गाजियाबाद-धौलाना सीट से भाजपा के सांसद अतुल गर्ग ने गांव करनपुर जट्ट में दो सीसी सड़कों के निर्माण के लिए करीब नौ लाख रुपए का प्रस्ताव दिया। सड़क के निर्माण से क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। गढ़ अमरोहा लोकसभा सीट से सांसद कंवर सिंह तंवर ने छह प्रस्ताव दिए थे। एक प्रस्ताव निरस्त हो गया। स्वीकृत प्रस्ताव के तहत पांच गांव में 40 लाख रुपए से सड़के बनाई जा रही हैं।

हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here