लोन दिलाने के नाम पर 51 हजार रुपए ठगे

0
916
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी रोहन गुप्ता पुत्र राकेश कुमार गुप्ता के साथ धोखाधड़ी कर 51,200 रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है. रोहन का कहना है कि उसने यह है राशि आरोपी को ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से दी है. आरोपी ने लोन कराने के नाम पर यह पैसे ठगे जो अब धमकियाँ दे रहा है.
आपको बता दें कि रोहन गुप्ता का कहना है उन्हें एक प्लॉट खरीदने के लिए 15 लाख रुपए लोन की आवश्यकता थी. ऐसे में उसने एक परिचित से संपर्क किया जिसने लोन कराने का विश्वास दिलाया और पीड़ित को भरोसे में ले लिया. आरोपी ने नौ मई को रोहन से 15000, 10 मई को 5000, 18 मई को 19200 और 26 मई को 12000 यूपीआई के माध्यम से अपने अकाउंट में ले लिए. पीड़ित ने जब लोन की बात कही तो आरोपी टालमटोल करता रहा. 25 जुलाई को रोहन ने कॉल कर अपने पैसों का हिसाब मांगा तो आरोपी ने खरी-खोटी सुनाई और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद रोहन ने न्याय की मांग की है.

KAMYABVYA के छात्रों ने NEET, JEE, CBSE CLASS X, XII में मारी बाज़ी:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here