
जनपद हापुड के बैंकों में 46.26 करोड़ रुपए लावारिस
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): जिले के बैंकों में वर्षों 46.26 करोड़ की धनराशि विभिन्न कारणों से खातों में लावारिस पड़ी हुई है। यह लावारिस धनराशि खाताधारक की मृत्यु, भूलवश या अन्य कारणों से निष्क्रय खातों में पड़ी हुई है। धनराशि के असली वारिसों की तलाश के लिए आरबीआई एवं वित्तीय सेवाएँ विभाग (डीएफ़एस) द्वारा आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बैंको द्वारा अदावाकृत जमाराशि जिन खातों में है, उनकी सूची के आधार पर वारिसों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। बैंक कर्मचारियों को भी ग्राहकों के पते पर भेजा जा रहा है। दावों के निपटान के लिए शिविर भी लगाएँ जा रहे है। जिससे लावारिस धनराशि उनके असली वारिसों तक पहुंचाई जा सके। उक्त क्रम में खंड विकास कार्यालय हापुड़ के सभागार में 5 दिसंबर को 12 बजे अदावाकृत राशि के दावों के निपटारे हेतु एक शिविर लगाया जा रहा है। जिन लोगों की अदावाकृत राशि पड़ी हुई है, वह शिविर में जरूरी दस्तावेजों के साथ जाकर राशि क्लेम कर सकेंगे। जिन लोगों को अदावाकृत राशि होने का अंदेशा है वह भी शिविर में जरूर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
रवि स्नैक्स कॉर्नर: अमूल मक्खन से बनीं तवा चाप खाने के लिए आर्डर करें: 9917226600 पर




























