
हापुड के 3850 परिवारों का उज्ज्वला गैस कनेक्शन हेतु चयन
हापुड, सूवि(ehapurnews.com ):हापुड के जिला पूर्ति कार्यालय में गुरुवार को जनपद हापुड़ के समस्त विक्रय अधिकारी, एल०पी०जी०,आई०ओ०सी०एल०/एच०पी०सी०एल०,बी०पी०सी०एल० व एल०पी०जी० वितरकों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
जीरो पॉवटी के अन्तर्गत आने वाले 3850 निर्धनतम परिवारों की सूची प्राप्त हुयी है। जिसका जॉचोपरान्त उज्जवला का कनैक्शन दिया जाना सुनिश्चित किया जायेंगा। समस्त एल०पी०जी० वितरकों को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त 3850 लाभार्थियों का दिनांक 15.01.2026 से पूर्व आवेदन कराते हुये शत् प्रतिशत उज्जवला कनैक्शन करेगें तथा समस्त विक्रय अधिकारी एल०पी०जी०, आई०ओ०सी०एल०/एच०पी०सी०एल०/ बी०पी०सी०एल० को यह भी निर्देश दिये गये कि दिनांक 15.01. 2026 तक जीरो पॉवटी के अन्तर्गत आने वाले लाभार्थियों को पात्रता के आधार पर कनैक्शन देना सुनिश्चित करेंगे।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365

























