बुधवार को मिले 36 कोरोना मरीज

0
5358
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बुधवार को 36 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट प्रशासन को पॉजिटिव प्राप्त हुई है जिसमें 32 लोगों की एंटीजन किट द्वारा जांच की गई जबकि 4 अन्य की पॉजिटिव पुष्टि लैब द्वारा की गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार हापुड़ के पन्नापुरी से चार, शिवपुरी से एक, क्लैक्टरगंज से एक, राजीव विहार हापुड़ से एक, जटपुरा से एक, नई मंडी अम्बेडकरनगर हापुड़ से चार, चन्द्रपुरा से एक, सिंभावली के दरियापुर से एक, धौलाना के खैरपुर खैराबार से 4, छिजारसी से 8, न्यू आर्यनगर (पिलखुवा) से एक, शिवाजी नगर पिलखुवा से एक, हिंदालपुर से एक, लाखन से एक, मदरडेयरी से एक, गढ़ी पिलखुवा से एक, किशनगंज से एक, रजनी विहार से एक, खेड़ा पिलखुवा से एक, गढ़मुक्तेश्वर के देहराकुटि से एक रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है इसके अतिरिक्त 11 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घरों को लौट गए। (ehapurnews.com)

जनपद में 1,009 लोगों ने कोरोना को पराजित किया है। फिलहाल जनपद में 162 केस एक्टिव हैं।

आपसे अनुरोध है कि गलत खबरों, अफवाहों और भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें। सही तथ्यों तथा खबरों के लिए पढ़ें www.ehapurnews.com .

पढ़ें पूरा प्रेस नोट:

ये भी पढ़ें: Zeelab Pharmacy की दवाओं पर पाएं 90% तक की बचत:

श्री लक्ष्मी फैशन (Mona Dream Gallery वाले) लाए हैं राखी पर खास ऑफर, 125 की राखियां खरीदने पर 50 रुपए का गिफ्ट FREE: संपर्क करें: 7817840559 (नई शिवपुरी, गत्ता फैक्ट्री के पास, हापुड़)

शादी हो या सगाई, ऑफिस पार्टी हो या Kitty Party… अब Arrangements की No Tension. Elite Caterers को कॉल करें और टेंशन से टेंशन फ्री हो जाएं. सम्पर्क करें:- 8218406336, 9917164746, 7417104284, 8439286659.