
जुए के अड्डे से 5 जुआरियों सहित 35 हजार मिले
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): थाना धौलाना पुलिस ने चोरी छिपे संचालित एक जुए के ठिकाने का भंडाफोड़ कर पांच जुआरियों को धर दबोचा।यह ठिकाना धौलाना के औद्योगिक क्षेत्र मे बंद पड़ी एक मीट की फैक्ट्री के निकट चल रहा था।इस अड्डे पर अन्य स्थानो से लोग जुआ खेलने आते थे।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 35701 रूपए नकद व ताश के पत्ते बरामद किए है।आरोपी गांव पिपलैडा के वसीम व इस्तकार तथा गाजियाबाद के थाना विजय नगर के प्रताप विहार के सावेज,राहुल व साहिल है।पुलिस ने आरोपियो को जेल भेज दिया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

