अवैध रूप से चल रहे 33 वाहनों के चालान, 12 वाहन निरुद्ध
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अपंजीकृत, बिना नंबर प्लेट,कर बकाए, फिटनेश समाप्त , नाबालिग द्वारा संचालित ई रिक्शा/ऑटो टेम्पो एवं अन्य वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया जिसमें 33 वाहनों का चालान, 12 वाहनों को निरुद्ध किया गया। निरुद्ध वाहनों को टी पी नगर में निरुद्ध किया गया अभियान ए आर टी ओ रमेश चौबे, पी टी ओ आशुतोष उपाध्याय यातायात निरीक्षक छवि राम द्वारा सयुक्त रूप से चलाया गया। यह अभियान अंबेडकर तिराहा ,तहसील चौराहा, एवं जनपद के अन्य स्थानों चलाया गया। चालकों को सचेत किया गया कि वैध प्रपत्रों के साथ ही संचालन करे। उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया ।यह अभियान पूरे माह अनवरत रूप में जारी रहेगा। वाहन स्वामियों से अनुरोध है कि ऐसे ई रिक्शा जिनका पंजीयन नहीं हो सकता है उसे स्वयं ही कटवा कर स्क्रैप करा ले।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

