हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में गुरुवार को कोरोना के 27 मामले सामने आए। इन कोरोना मरीजों को प्रशासन ने आईसोलेट कर दिया है। इन मरीजों का विवरण इस प्रकार है:
राजीव एंक्लेव हापुड़ में 1, कृष्णानगर हापुड़ में 2, सादरपुर गढ़ में 1, लोधीपुर गढ़ में 1, सलारपुर में 1, ततारपुर में 1, सिकंदरपुर काकोड़ी में 1, छपकौली में 1, राजपुरा में 1, केशव नगर हापुड़ में 1, धौलाना में 2, इकलैड़ी में 1, पन्नापुरी हापुड़ में 1, भगवानपुरी में 1, बागड़पुर में 1, ददायरा में 1, बैंक कॉलोनी हापुड़ में 1, बाबूगढ़ छावनी में 1, मुशर्रफपुर झंडा में 1, नई मंडी हापुड़ में 1, अहमदपुर नया गांव में 1, चितौली में 1, हुमांयुपुर में 1, कृष्णानगर पिलखुवा में 2 कोरोना मरीज मिले हैं।
