सर्राफ की पत्नी से ठगे 25 हजार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शातिर ठगों ने हापुड़ के एक सर्राफ की पत्नी से आनलाइन 25 हजार रुपए ठग लिए। हापुड़ के ज्वैलरी व्यवसायी पुनीत सर्राफ हापुड़ की पाश कालोनी श्रीनगर में रहती है। उनकी पत्नी पूनम अग्रवाल एक कुशल गृहणी है और उनकी चचेरी बहन यामनी गुप्ता कनाडा में रहती है। साइबर ठगों ने यामनी गुप्त की आईडी हैक कर ली और इसके माध्यम से ठगों ने निकट के रिश्तेदारों पर मैसेज भेजकर मदद की मांग की। एक मैसेज पूनम अग्रवाल पर भी आया। पूनम ने मैसेज को सही मान कर बहन यामनी गुप्ता से बातचीत करने का प्रयास किया, परंतु बात नहीं हो पाई। ठग बार-बार यही मैसेज देते रहें, बहुत जरुरत है और मुसीबत में हूं। 25 हजार रुपए की मदद दो। पूनम ने 25 हजार रुपए बेटी के खाते से ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पूनम की बहन यामनी से बात हुई तो पता चला यह किसी साइबर ठग की करतूत है। अब पूनम को ठगी का अहसास हुआ है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606