हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के त्यागी नगर में स्थित शुभम हॉस्पिटल में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रितिक त्यागी महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा ने अपने जन्मदिन पर चौथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 24 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में स्वयं ख़ुद रितिक त्यागी, ध्रुव अग्रवाल, अनमोल त्यागी, लोकेश, पंकज, गोपाल, कृष्णा, अजय,सचिन, लक्ष्य,विकास,प्रीत,रोहन,अभिषेक,शिवम, जस्सी चौधरी आदी उपस्थित रहे।