हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में एक बार फिर एक दिन मिले कोरोना मरीजों का ग्राफ 200 को पार कर गया। बुधवार को जिले में कोरोना के 233 मामले सामने आए जो इस प्रकार हैं:
हापुड़ः– पंचशील कालोनी में दो, यमुना बिहार में एक, न्यू आर्य नगर में एक, पुलिस लाइन में तीन, पटेल नगर में एक, आवास विकास में छह, पक्काबाग में एक, सीएचसी में दो, जयविहार कालोनी में एक, भीमनगर में तीन, आदर्श नगर में एक, श्यामपुर में दो, ददायरा में दो, रफीक नगर में एक, मजीदपुरा में चार, न्यू आलोक में एक, हसनपुर में दो, प्रीत विहार में दो, पन्ना कालोनी मे एक, पीपीसी में दो, हापुड़ में नौ, निजामपुर में तीन, मेरठ रोड अस्पताल में दो, चंद्रलोक में एक, स्कूल में एक, तगासराय में दो, हर्ष विहार कालोनी में एक, रामपुर में दो, त्रिलोकपुरम में दो, कुचेसर रोड चौपला में एक, कोटला में एक, पुरानी चुंगी में एक, अनुज विहार में एक, चमरी में एक, रेवती कुंज में दो, रामगंज में एक, करीमपुरा में एक, कृष्णानगर में एक, असौड़ा में एक, शाहपुर में एक, राजीव विहार में एक, फूलगढ़ी में एक, नान में एक, गांधी विहार में एक, टयाला में एक, सबली में एक, कासिम में एक, काकोड़ी में एक, मुरादपुर मे एक, बराही मौहल्ला में दो, स्वर्ग आश्रम रोड में एक, जीआरपी चौकी में एक, श्रीनगर में एक, न्यू पन्नापुरी में एक, खड़खड़ी में एक, निहाल चंद्र बिल्डिंग में दो, बाला जी धाम में एक, मोती गंज में तीन, लालपुर में एक, कस्तला कासमाबाद में एक, न्यू शिवपुरी में एक, सर्वोदय कालोनी में एक, अशोक कालोनी में एक, नवज्योति कालोनी में एक, बाबूगढ़ में एक।
पिलखुवा: शिवाजी नगर में एक
धौलानाः– बृजनाथपुर में दो
सिम्भावलीः- श्यामपुर जट में दो, मुबारकपुर में एक
गढ़मुक्तेश्वरः- आदर्श नगर में एक, उपेड़ा में एक। सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 20% तक छूट, 8791513811
